🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
*✍एक महात्मा ने पूछा कि सबसे ज्यादा बोझ कौन सा जीव उठा कर घुमता है ?……..
किसी ने कहा गधा तो किसी ने बैल तो किसी ने ऊंट अलग अलग प्राणीयो के नाम बताए।
लेकिन महात्मा किसी के भी जवाब से संतुष्ट नहीं हुए।*
किसी ने कहा गधा तो किसी ने बैल तो किसी ने ऊंट अलग अलग प्राणीयो के नाम बताए।
लेकिन महात्मा किसी के भी जवाब से संतुष्ट नहीं हुए।*
*महात्मा ने हंसकर कहा – गधे, बैल और ऊट के ऊपर हम एक मंजिल तक बोझ रखकर उतार देते हैं
लेकिन, इंसान अपने मन के ऊपर मरते दम तक विचारों का बोझ लेकर घूमता है किसी ने बुरा किया है उसे न भूलने का बोझ, आने वाले कल का बोझ,
अपने किये पापों का बोझ इस तरह कई प्रकार के बोझ लेकर इंसान जीता है।*
लेकिन, इंसान अपने मन के ऊपर मरते दम तक विचारों का बोझ लेकर घूमता है किसी ने बुरा किया है उसे न भूलने का बोझ, आने वाले कल का बोझ,
अपने किये पापों का बोझ इस तरह कई प्रकार के बोझ लेकर इंसान जीता है।*
*जिस दिन इस बोझ* *को इंसान उतार देगा तब सही मायने मे जीवन जीना सीख जाएगा।*
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏