lovely morning in hindi
परीक्षा नजदीक है हमारे फिर भी,
ज्ञान के बदले तुम्हारी बातें याद आती है |
बस चंद समय के बातों से ही,
नीरस दिन खुशमय गुजर जाती है |
पढ़ ले बेटा पढ़ ले अब,
किताबें भी मुझपे चिल्लाती है |
ऐसे ना रहो तुम बिलकुल ही चुप,
तुम्हारी ख़ामोशी रास नहीं आती है |