suvichar zindagi hindi,Top 10 Best hindi ke suvichar || Aaina dekhiye-Best motivational lines || Here on this shayaripage are top 10 Best suvichar hindi me jo ki motivational hai aur inspirational bhi .|| Yaha ye 10 vichar jo ki aap ko denge daily motivation || These are best thoughts wishes and sms and quotes for your status in hindi.

अगर आप उस इन्सान को ढूंढ रहे है
जो आपकी जिन्दगी बदल सकता है,
तो आप रोज आइना देखिये !
suvichar zindagi ka sach
“रिश्ता” बहुत गहरा हो या न हो…
पर
“भरोसा” बहुत गहरा होना चाहिये…

suvichar zindagi ke baare mein
✒️”.. कीसी ने फूल से पूछा की जब
तुम्हें तोड़ा गया तो तुम्हें
दर्द नहीं हुआ “
“फूल ने जवाब दीया तोड़ने वाला
इतना खुश था की मैं
अपना दर्द भी भूल गया।✨

zindagi suvichar-Jhadge suvichar in hindi
झगड़े भी बच्चों की तरह होते हैं ,
.
.
इन्हें पालते रहें तो बड़े हो जाते हैं ।

suvichar zindagi ke
Bachcho ki shikhsha suvichar hindi me
मत शिक्षा दो अपने बच्चों को चांद- सितारे छूने की।
चांद- सितारे छूने वाले छूमंतर हो जाएंगे।
अगर दे सको तो,
शिक्षा दो तुम इन्हें चरण छू लेने की ” क्योकी
जो मिट्टी से जुङे रहेंगे, रिश्ते वही निभाएंगे।”

suvichar zindagi par
Maa baap hindi suvichar
माता पिता का “हाथ” पकड़कर रखिये..
लोगो के “पांव” पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…

suvichar zindagi ka sach
चलो जिंदगी को जिंदादिली से जीने के लिये एक छोटा सा उसूल बनाते है,
रोज कुछ अच्छा याद रखते है और कुछ बुरा भूल जाते है

suvichar zindagi – Hasne ka suvichar hindi me
संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एकमात्र प्राणी है,
जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खोईए मत.।”🌹🌻
🌴🌳🍁🌾
“बिखरने दो होंठों पे, हंसी के फुहारों को,
प्यार से बात कर लेने से, जायदाद कम नहीं होती है।”
🌾🍁🌳🌴

suvichar zindagi ke liye
बारिश की बूँदें ,,
भले ही छोटी हों,,
लेकिन उनका लगातार बरसना,,
बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है ।।
ऎसे ही,,
हमारे छोटे छोटे प्रयास निश्चित ही जिन्दगी में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम रहते हैं..

suvichar z – Barish ki bunde suvichar in hindi
जब धन कमाते हैं तो घर में “चीजें” आती हैं,
लेकिन.,
जब कीसी की दुआयें कमातें हैं तो धन के साथ “खुशी”, “सेहत” और “प्यार” भी आता है…

Mahan suvichar hindi me – best thoughts on khushi-sehat-pyar
“वक्त” और “दौलत”
के बीच का सबसे बड़ा अंतर…
‼️💢‼️
आपको हर “वक्त” पता होता है
आपके पास कितनी “दौलत” है,
लेकिन आप कितनी भी “दौलत”
खर्च करके यह नही जान सकते
आपके पास कितना ”वक्त” है !

.
.