तुम कभी खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जब जिन्दगी में हमारी कमी पाओगे..!!
बस इतना ही चाहिये तुझसे ऐ जिंदगी,
कि जम़ीन पर बैठूँ तो लोग उसे मेरा बडप्पन कहें औकात नहीं..!!
आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,
अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है..!!
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है..!!
Whatsapp Status