इनकी एक मशहूर ग़ज़ल…….. जिसे चंदन दास ने अपनी आवाज़ में गाया है……….
![]() |
Chandan Dass is a popular Indian ghazal singer. Wikipedia |
==================================
“न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
कई साल से कुछ ख़बर ही नहीं
कहाँ दिन गुज़ारा कहाँ रात की
उजालों की परियाँ नहाने लगीं
नदी गुनगुनाई ख़यालात की
मैं चुप था तो चलती हवा रुक गई
ज़ुबाँ सब समझते हैं जज़्बात की
सितारों को शायद ख़बर ही नहीं
मुसाफ़िर ने जाने कहाँ रात की “