
कितना सीधा और सच्चा है तूं
शुक्र है अभी बच्चा है तूं….
लेकिन जब जवान होगा तूं
खो जाएगा जमाने में,
पल पल दम तोड़ते वीराने में,
जुट जाएगा कमाने में,
नासमझ है और कच्चा है तूं,
छोटा है अभी अच्छा है तूं,
कितना सीधा और सच्चा है तूं,
शुक्र है अभी बच्चा है तूं….
.
.
.