Top 20 Best Suvichar in hindi || get here best and great quotes and shayari on suvichar hindi me || You can share these suvichar quotes and also you can set these as your status and send as wishes. Read and share these ideas. Here are Top 20 Best Suvichar in hindi :

पाप शरीर नही करता विचार करते है….
और गंगा विचारो को नही सिर्फ शरीर को धोती है ।।
fb status on suprabhat
जीवन की सबसे महँगी चीज़ है आपका वर्तमान..
जो एक बार चला जाये तो फिर……
पूरी दुनिया की संपत्ति से भी हम उसे खरीद नहीं सकते।
🙏🌷 सप्रभात 🙏🏻🌷
Suprabhaht whatsapp status
शिकायत कम और शुक्रिया ज़्यादा करने से ज़िंदगी आसान हो जाती है।
🍃🍂 सप्रभात 🍃🍂
subah ki soch wishes
🙏💐🌞 सप्रभात 🙏💐🌞
अच्छा बनें….
मगर साबित करने की
कोशिश ना करें….!!
hindi me suprabhat status
हालात सिखाते है, बातें सुनना और सहना !!
वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है !!
अंधेरे मे जब हम दीया हाथ मे लेकर चलते है तो हमे यह भ्रम रहता है कि हम दीये को लेकर चल रहे है….
जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है दीया हमे लेकर चल रहा होता है ।
॥ सुप्रभात ॥
Suprabhat in hindi for fb post
कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल
एक पल लगता है..
जबकि
बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है।
प्रेम सदा माफी माँगना पसंद करता है
और
अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है..!
🌹 🙏🌹
सुप्रभात
Ahankar quotes for morning thought
💐🙏🌞 सप्रभात 💐🙏🌞
अहंकार बहुत भूखा होता है…. और इसकी सबसे मनपसंद खुराक रिश्ते होते हैं।
Haalat pe vichar – subah ke vichar
हालात सिखाते है बातें सुनना और सहना…..
वरना हर शक्स फितरत से स्वाभिमानी ही होता है !!
Jajbat thought hindi me
कोई “हालात” को नहीं समझता, तो कोई “जज़्बात” को नहीं समझता।
ये तो बस अपनी-अपनी “समझ” है.
कोई “कोरा कागज़” भी पढ़ लेता है, तो कोई पूरी “किताब” नहीं समझता।
“शुभप्रभात” 🌹🙏🏻🙏🏻🌹
Aatmvishwas aur irade – Suvichar hindi me
जिसकी सोच में
आत्मविश्वास की महक है
जिसके इरादों में
हौसले की मिठास है….
और
जिसकी नीयत में
सच्चाई का स्वाद है…..
उसकी पूरी जिन्दगी
महकता हुआ ” गुलाब ” है 🌷
🙏🏼🌞सप्रभात🌞🙏🏼
Great ideas on suprabhat hindi
शुभ प्रभात . . . . . 💐
कभी कभी जो व्यर्थ लगता है उसी का सबसे अधिक अर्थ होता है, बस नजर होनी चाहिए |
✨🌞✨
Ghamand aur Pet, Quotes in hindi
घमंड और पेट
जब ये दोनों बढतें हैं..
तब इन्सान चाह कर भी
किसी को गले नहीं लगा सकता..
जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूँद
हज़ारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है…
...उसी प्रकार...
मनुष्य का अहंकार
भी अच्छे से अच्छे संबंधों को
बर्बाद कर देता है”.!!!
सुप्रभात
Waqt quotes hindi me
कितना भी समेट लो..
हाथों से फिसलता ज़रूर है..
ये वक्त है साहब..
बदलता ज़रूर है..✍️
इंसान की अच्छाई पर,
सब खामोश रहते हैं…
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं..!!!
‼️स-प्रभातम्‼️
Shaandar baat pe, vichar ke, anmol moti
बहुत शानदार बात लिखी
गाँव में नीम के पेड़ कम हो रहे है
घरों में कड़वाहट बढती जा रही है !
जुबान में मीठास कम हो रही है,
शरीर मे शुगर बढती जा रही है !
किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था की जब किताबे सड़क किनारे रख कर बिकेगी और जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है।
Isi ko jindagi kehte hai , jindagi quotes
पैर में से काँटा निकल जाए तो..
चलने में मज़ा आ जाता है,
और मन में से अहंकार निकल जाए तो..
जीवन जीने में मज़ा आ जाता है..
चलने वाले पैरों में कितना फर्क है ,
एक आगे है तो एक पीछे ।
पर ना तो आगे वाले को अभिमान है
और ना पीछे वाले को अपमान ।
क्योंकि उन्हें पता होता है
कि पलभर में ये बदलने वाला है ।
” इसी को जिन्दगी कहते है “?
🍁🌺👌🙏👌🌺🍁
khush quotes aur vichar
🌹 आज का विचार 🌹
जीवन में अगर ‘खुश’ रहना है तो,
स्वयं को एक ‘शांत सरोवर’ की तरह बनाए…..
जिसमें कोई ‘अंगारा’ भी फेंके तो..
खुद बख़ुद ठंडा हो जाए…..!!!!
सुप्रभात
Jivan me adha dukh, Dukh quotes
जीवन में आधा दुःखः
गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है
और बाकी का आधा दुःख
सच्चे लोगों पर शक करने से आता है|
Acha insan quotes – subah ki soch
🌞🙏 शभ प्रभात 🙏🌞
” चरण उनके पूजे जाते है.
जिनके आचरण पूजने योग्य हो “
“अगर इन्सान की पहचान करनी हो तो
सूरत से नही. सीरत से करो….”
🍂🍂
SAmay quotes hindi me
जीवन की सबसे महँगी चीज़ है आपका वर्तमान..
जो एक बार चला जाये तो फिर……
पूरी दुनिया की संपत्ति से भी हम उसे खरीद नहीं सकते।
🙏🌷 सप्रभात 🙏🏻🌷
Very Good morning hindi thought quotes
गंदगी तो, देखने वालों की,
‘नज़रों में होती है..’
वरना कचरा चुनने वालों को तो,
“उसमें भी रोटी नज़र आती है…..”
💐शप्राभात 👏💐
.
Latest Quotes and Shayari–
Suprabhat sandesh,sms,wishes,greetings,quotes hindi me
- Very heart touching video | Best hindi love quotes | Kuch Rishtey
- 2021 Instagram Bio Quotes | Top 10 Bio Quotes For Instagram | Instagram hacks
- Best Quotes About Friends / Beautiful Friendship Quotes /Quotes For Bestfriends
- 💓 Love motivation | Love quotes | love quotes for her | Love memes | Romantic love Quotes | 87
- Tagalog love song new 2021 with lyrics Quotes hugot
- 50 Quotes About True Love | Love Quotes for Lover | Inspirational Quotes
- ❤️ 67 Good Morning Quotes for LOVE 😍 [Good Morning Quotes for MY LOVE]