valentines day rose day shayari hindi || Rose Day Shayari in Hindi 2021 || ROse Day Shayari collections with imges for fb status and whatsapp status
Happy Rose Day Shayari in Hindi
आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती हैं हर रोज,
हमने भेजा हैं रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज।
“हैप्पी रोज डे”

Best Happy Rose Day Shayari in Hindi
गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं।

Rose Day Shayari for Boyfriend
rose sad shayari
मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं,
रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं,
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं।

Rose Day Special Shayari in Hindi
rose day shayari
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

Happy Rose Day
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम।

Wish You Prosperous Rose Day
rose day shayari for best friend
एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।

Rose Day Shayari SMS for Girlfriend
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को भुला दूँ।

rose day shayarish in hindi for boyfriend
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |

Rose Day Heart Touching Shayari in Hindi
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |
हैप्पी रोज डे

Rose Day Romantic Shayari for girlfriend
गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता.

Rose Day Love Status in Hindi
पत्ती , पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।
gulab shayari 2 lines hindi
हाथ में गुलाब लिये, कल रात वो आयी थी
खोला जब दरवाजा मैंने, बस उसकी परछाई थी
Happy Rose Day
valentines day rose day shayari hindi
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को।

Rose Day Message SMS in Hindi
आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती हैं हर रोज,
हमने भेजा हैं रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज।
“हैप्पी रोज डे”
- jindagi shayari images
- Best Love shayari pages
- yaadein shayari for girlfriend in hindi
- best title for shayari page, Love Shayari
- love shayari in hindi for girlfriend 120
More Best for insta pages and other English Shayari pages